बकरीद की नमाज़ पढ़ने का तरीका | Eid ul-Adha Ki Namaz Ka Tarika & Niyat Hindi

Bakreed 2025 Me Kab Hai Eid ul-Adha (ईद उल अदहा) को बकरा ईद भी कहा जाता है बकरा ईद हजरत इब्राहिम अली सलाम की याद में मनाया जाता है हजरत इब्राहिम ने अपने बेटे इस्माइल की कुर्बानी दी थी जो कुर्बानी अल्लाह ताला को इतनी पसंद आई थी की अल्लाह ताला ने कयामत तक बंदों के लिए कुर्बानी वाजिब करार कर दी
नीयत की मैंने 2 रकात नमाज ईद-उल अजहा की वाजिब 6 जायज़ तकबीरो के साथ वास्ते अल्लाह तआला के पीछे इस इमाम के मुँह मेरा काबा शरीफ की तरफ अल्लाहु अकबर कहते हुए हाथ बाँध ले | |
प्यारे इस्लामी भाइयों और बहनों, कृपया इस पोस्ट को जरूर शेयर करें, ताकि लोगों में दीन की जागरूकता बढ़े।
हो सकता है आपके एक शेयर से कोई मुस्लिम भाई या बहन कुछ दीन का इल्म सीख जाए — और यही आपके लिए सदक़ा-ए-जरिया बन जाए।
अगर आप प्यारे नबी ﷺ से सच्ची मोहब्बत करते हैं, तो इस पोस्ट को शेयर ज़रूर करें,
ताकि हमारे मुस्लिम भाई-बहन इस्लाम सीखें और अमल करें।