Shab e Barat Namaz ki Niyat | Shab e Barat Namaz Ka Tarika

नमाज अल्लाह तआला ने मुसलमान पर फर्ज की है दुनिया को बेहतर और खुबसूरत बनाने के लिए नमाज बहुत ज़रूरी है। अल्लाह का कानून है किसी नेअमत की नाशुकरी मतलब अल्लाह की नाशुकरी है हमारी दुनिया भी खुबसूरत होती है और अल्लाह ने चाहा तो आखिरत भी होगी नमाज की बदौलत अल्लाह तआला रिज़्क़ मे खूब खूब बरकत देता है हमे और आपको चाहिए की हम ज्यादा से ज्यादा नमाज पढ़ने की कोशिश किया करें।
हमे बताया गया है की शबे बारात की रात कसरत से अल्लाह की इबादत करनी चाहिए इससे हमारे हर दुआ कुबूल होती है और हमे शबे बारात की जो रात है अल्लाह तआला ने अता किया है जो हज़ारो रात से बेहतर है (अफज़ल) जानते हैं आओ अब जानते हैं---शब ए बरात की नमाज़ का तरीका
Note: नीयत बाधने का तरीका है की अल्लाहु अकबर कहते हुए दोनो हाथ कानो की लो तक ले जाए और नाफ के नीचे बाँध ले दाया हाथ ऊपर होगा और बाँया हाथ नीचे
शब-ए-बारात की नफिल नमाज़ कुल 6 रकात होती है, जिसे 2-2 रकात के साथ (2×2×2) अदा किया जाता है।
प्यारे इस्लामी भाइयों और बहनों, कृपया इस पोस्ट को जरूर शेयर करें, ताकि लोगों में दीन की जागरूकता बढ़े।
हो सकता है आपके एक शेयर से कोई मुस्लिम भाई या बहन कुछ दीन का इल्म सीख जाए — और यही आपके लिए सदक़ा-ए-जरिया बन जाए।
अगर आप प्यारे नबी ﷺ से सच्ची मोहब्बत करते हैं, तो इस पोस्ट को शेयर ज़रूर करें,
ताकि हमारे मुस्लिम भाई-बहन इस्लाम सीखें और अमल करें।