Ahad Nama Ki Fazilat in Hindi |अहद नामा की फजीलत हिंदी में |अहद नामा अरबी में

ahad nama ki fazilat hindi mein

AHAD NAMA KI FAZILAT IN HINDI अहद नामा की फजीलत हिंदी में अहद नामा कौन से पारे में है अहद नामा अरबी में

  आई अब हम जानते हैं अहद नामा की फजीलत हिंदी में और उसकी अहमियत

अहद नामा एक प्रभावशाली रूहानी दुआ है, जिसका उद्देश्य अल्लाह तआला से ईमान को मजबूती देना है। यह दुआ ईमान और आत्मिक शक्ति को बढ़ाने के लिए पढ़ी जाती है। इसे पढ़ने का तरीका भी बेहद आसान है, जिसे नीचे विस्तार से बताया जाएगा।

अहद नामा एक ऐसी चीज है जो हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम की सुन्नतों पर अमल करने का एक बेहतरीन जरिया है अहद नामा एक ऐसी चीज है जो हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के जमाने में जो बातें गुजरी है उसको याद करने का एक बेहतरीन तरीका है अहद नामा एक ऐसी चीज है जो हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम की इतिहास को याद रखना और उसके बारे में जानकारी हासिल करने का एक बेहतरीन रास्ता है अहद नाम है कैसी चीज है जो हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के लाए हुए मजहब पर और उनके लाए हुए कानून पर अमल होने का एक बेहतरीन स्रोत है हमको चाहिए कि हम अहद नामा की रोज तिलावत करें

हमको चाहिए कि हम अहद नामा की रोज तिलावत करें

  • हमें चाहिए कि हम अहदनामा को रोजाना कम से कम एक मर्तबा जरूर पढ़ें 
  • हमको चाहिए कि हम अहद नामा रोजाना नहीं तो कम से कम जुम्मा के दिन तो जरूर पढ़ें
  • अहद नामा को रोज़ाना पढ़ने का मामूल बनाएं।
  • इस दुआ को पढ़ने के बाद अपने मक़सदों और हाज़तों की दुआ करें।
  • अहद नामा को पढ़ने से पहले वुज़ू बनाएं और अल्लाह की बरगाह में ख़ुद को पेश करें।
  • इस दुआ को पढ़ते वक़्त पूरा ध्यान दें और ईमान के साथ पढ़ें।
  • इस दुआ को पढ़ने के बाद अल्लाह की रहमत और फ़ज़ल की तलब करें।

Read This- और यहाँ पढ़ें

इस इस्लामी पोस्ट को ज़रूर शेयर करें

प्यारे इस्लामी भाइयों और बहनों, कृपया इस पोस्ट को जरूर शेयर करें, ताकि लोगों में दीन की जागरूकता बढ़े।
हो सकता है आपके एक शेयर से कोई मुस्लिम भाई या बहन कुछ दीन का इल्म सीख जाए — और यही आपके लिए सदक़ा-ए-जरिया बन जाए।