चारों कुल हिंदी में | Charo Qul Hindi Me Padhe

इस्लाम में नमाज अदा करने के लिए सूरह और दुआओं का याद होना बहुत जरूरी होता है। इसलिए यहां चारों कुल को हिंदी में और अरबी में साझा किया जा रहा है। यदि किसी को चारों कुल सूरह याद नहीं है तो वह हिंदी में याद कर सकता है यह लेख उनके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा ।
प्यारे मुस्लिम भाई और बहनो आइए पढ़ें 4 कुल सूरह हिंदी और अरबी में।
अल्लाह रब्बुल इज्जत का एहसान है कि उसने कुरआन जैसी अजीम दौलत हम लोगों को दी और कुरान हम लोगों के हाथों में अता किया वैसे तो हमको कुरान का इल्म होना चाहिए ताकि हम दुनिया और आखिरत के बारे में जान सके कुरान का इल्म जब हमें होगा तो हमारी नमाज भी अच्छे से हो जाएगी बहुत से हमारे भाई ऐसे होंगे जिनको कुरान की सूरत याद करने में दिक्कत होती होगी उनकी जानकारी के लिए मैं बता दूं नमाज पढ़ने के लिए पूरी कुरान या किसी एक पारे का याद होना जरूरी नहीं छोटी-छोटी 2-4 सूरत अगर हमें याद हो जाए तो हमारी नमाज आसानी से हो जाएगी आगे अब हम आपको कुरान की कुछ ऐसी मशहूर सूरत के बारे में बताता हूं आप उसे याद कर लेंगे तो आपकी नमाज बड़ी आसानी से हो जाएगी
और प्यार नबी हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु ताला अलेही वसल्लम ने बताया है की जो कोई इस सूरत को सुबह-सुबह एक मर्तबा पड़ेगा पूरा दिन उनको किसी भी मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा अल्लाह अपने फजलों करम से उसकी रोजी में खूब बरकत देगा और उसकी हर नेक तमन्ना पूरी होगी
चारों कुल हिंदी में | Charo Qul Hindi Mein Padhe
तर्जुमा :आप कह दीजिये कि अल्लाह एक हैअल्लाह बेनियाज़ है वो न किसी का बाप है न किसी का बेटा और न कोई उसके बराबर है
तर्जुमा: कह दो ऐ बंदों की मैं सुबह को पैदा करने वाले परवरदिगार की कसम खाता हूँ। तमाम किस्म के मखलूक़ो के शर से। और अंधेरे की बुराई से जब वह सुलझ जाए। और गांठों में धौंकनी की बुराई से। और जलने वाले की बुराई से जब वह जलन करे।
तर्जुमा : आप कह दीजिए की मैं लोगों के पालनहार की पनाह में आता हूं लोगों के मालिक की और लोगों के माबूद की पनाह में वस्वसा डालने वाले और पीछे हट जाने वाले के शर सेजो लोगों के दिलो में वस्वसा डालता है चाहे वो इंसानों में से हो या जिन्नातों में से।