Eid 2025 Mein Kab Hai | ईद का चांद देखने की दुआ

रमजान का रोजा रखने वाले अल्लाह के बंदे अलविदा जुम्मा के गुजर जाने के बाद लोग बड़ी बेचैनी के साथ ईद का इंतजार करते हैं। हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम का फरमान है कि इस्लाम के अंदर चांद को देखकर महीने का इंतजार किया जाता है हर महीना इस्लामी महीना चांद के हिसाब से कभी 29 दिन का होता है कभी 30 दिन का होता है जब आपको चांद दिख जाए 29 दिन में तो महीना 29 दिन का होता है चांद ना दिखे तो गिनती पूरी करके महीना पूरा किया जाए फिर चांद नजर आए या ना आए 30 दिन पूरा होने के बाद 1 तारीख की शुरुआत हो जाएगी।
आजकल जो रोजेदार के अंदर एक बेचैनी सी छाई रहती है उनकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि वह परेशान ना हो इस्लाम के अंदर चांद के हिसाब से काम किया जाता है अगर चांद एक दिन पहले दिख जाए तो 29 रोज करके अगले दिन यानी तीसवे दिन ईद मनाई जाती है ।
खबर आ रही है की 2025 में ईद कब है
2025 में कैलेंडर के हिसाब से 31 मार्च का बताया जा रहा है इस्लामी एतबार से आगे पीछे भी हो सकता है 31 मार्च को भी हो सकती है या फिर 1 अप्रैल को ईद मनाई जा सकती है जैसा चांद नजर आए इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं
रोजेदार को तो खुश होना चाहिए कि उन्हें मुकम्मल 30 दिन का रोजा मिलेगा 29 रोज में रोजेदार को मजा नहीं आता ।
सऊदी अरब और दुबई में ईद भारत से एक दिन पहले मनाई जाती है इस साल ईद सऊदी अरब वा दुबई में 30 मार्च को मनाई जाएगी जबकिभारत में ईद एक दिन के बाद ईद होगी
तर्जुमा: ऐ अल्लाह। इस चाँद को हमारे ऊपर बरकत और ईमान और सलामती और इस्लाम के साथ और इन आमाल की तौफ़ीक़ के साथ निकला हुआ रख, जो तुझे पसंद है। ऐ चाँद। मेरा और तेरा रब अल्लाह है।
प्यारे इस्लामी भाइयों और बहनों, कृपया इस पोस्ट को जरूर शेयर करें, ताकि लोगों में दीन की जागरूकता बढ़े।
हो सकता है आपके एक शेयर से कोई मुस्लिम भाई या बहन कुछ दीन का इल्म सीख जाए — और यही आपके लिए सदक़ा-ए-जरिया बन जाए।
अगर आप प्यारे नबी ﷺ से सच्ची मोहब्बत करते हैं, तो इस पोस्ट को शेयर ज़रूर करें,
ताकि हमारे मुस्लिम भाई-बहन इस्लाम सीखें और अमल करें।