सफर की दुआ जाने हिंदी में | Safar Ki Dua In Hindi
सफर करने से पहले और सफर के दौरान हमारे सुरक्षित और सुखद यात्रा की दुआ मांगना इस्लाम में बहुत महत्वपूर्ण है। इस्लाम धर्म में हर कार्य के लिए विशेष दुआएं होती हैं, और सफर की दुआ भी उनमे से एक है। आइए जानते हैं सफर के लिए कुछ महत्वपूर्ण दुआएं जैसे: घर से निकलने की दुआ, रवानगी की दुआ, रुखसत की दुआ, सवारी की दुआ, और कश्ती या जहाज पर सवार होने की दुआ हिंदी में।
जब आप और हम इस दुआ को पढ़कर सफर पर निकलते हैं, तो अल्लाह ताला उस व्यक्ति को अपनी हिफाजत में रखता है। यह सुरक्षा तब तक बनी रहती है जब तक वह व्यक्ति अपने घर वापस नहीं आ जाता।
प्यारे इस्लामी भाइयों और बहनों, कृपया इस पोस्ट को जरूर शेयर करें, ताकि लोगों में दीन की जागरूकता बढ़े।
हो सकता है आपके एक शेयर से कोई मुस्लिम भाई या बहन कुछ दीन का इल्म सीख जाए — और यही आपके लिए सदक़ा-ए-जरिया बन जाए।
अगर आप प्यारे नबी ﷺ से सच्ची मोहब्बत करते हैं, तो इस पोस्ट को शेयर ज़रूर करें,
ताकि हमारे मुस्लिम भाई-बहन इस्लाम सीखें और अमल करें।