खाना खाने की दुआ हिंदी में | Khana Khane Ki Dua Hindi Mein

वैसे तो अल्लाह ताला ने इंसान को हर चीज से नवाजा है मगर आप एक बात यह भी सुन ले कि अल्लाह की हर चीज पर उसका एहसान है हमें उसका एहसान मानना चाहिए और एहसान मानकर उसका शुक्र अदा कैसे किया जाता है उसका शुक्र हर उसकी नियमत पर उसका नाम लेकर किया जाता है दुआओं के जरिए उसके जिक्र के जरिए और उस चीज का इस्तेमाल करके उसका शुक्र किया जाता है
सारी नियमतों में सबसे अफजल कोई नेमत है तो वह खाना है खाने को खाकर इंसान अपनी शिकम की भूख को मिटाता है भूख मिटाने के बाद इंसान के बदन की सारी जरूरत पूरी होती हैं मुसलमान को चाहिए अल्लाह की नेमत का इस्तेमाल करने से पहले इस्लाम में कुछ खास दुआओं का जिक्र किया गया है और उसे पढ़ा जाता है अब उन्ही में से सबसे पहले खाना खाने की दुआ का जिक्र किया जाए
खाना खाने की दुआ हिंदी में
तर्जुमा: अल्लाह के नाम से शुरू जो निहायत ही मेहरबान और रहम करने वाला है और बरकत देने वाला
तर्जुमा:अल्लाह के नाम से शुरू जो निहायत ही मेहरबान और रहम करने वाला है शुरू भी उसी के नाम से और खत्म भी उसी के नाम से
आप सोचेंगे यह तो कितनी छोटी दुआ है मगर छोटी होने के साथ-साथ दुआ के पढ लेने से अल्लाह अपने कर्म से खाने में बरकत देता है और खाना में ताकत पैदा करता है