सेहरी की दुआ हिंदी में | Sehri Ki Dua,Niyat in Hindi

sehri karne ki  dua  hindi

शहरी करना हमारे प्यारे नबी की सुन्नत है शहरी रोजा रखने से पहले की जाती है चाहे वह रमजान का महीना हो चाहे वह किसी और नफिल रोजा हो  रोजा रखने से पहले शहरी करना सुन्नत है

  आई अब हम जानते हैं शहरी की दुआ और उसकी अहमियत

सहरी एक सुन्नत है-सहरी एक इबादत है-सहरी रोजा रखने की एक शुरुआत है-सहरी किए बगैर रोजा रखने का कोई फायदा नहीं-सहरी खाना गोया अल्लाह की नियमत का शुक्र अदा करने का एक अच्छा तरीका है

आई अब हम जानते हैं सहरी की दुआ

रमजान में सहरी करने की दुआ

  • नवैतू अन-असुमा-ग़दल लिल्लाहि ताला मिन फरदी रमजान

Sehri Karne ki Dua In English

  • Navaitoo an asooma gadalillahi ta'aala min faradee Ramzaan

Sehri Karne ki Dua In Arabic

  • نويت ان اسوم غدا لله تعالى من فرض رمضان

शहरी की दुआ का तर्जुमा इन हिंदी

नियत कि मैंने रमजान के रोजे रखने की अल्लाह की खातिर जो रमजान के महीने में मुझ पर फर्ज हुआ

सूचना: अब आप शहरी करके पूरे दिन की रोज़ा रहेंगे और किसी भी गुनाह का काम नहीं करेंगे और खूब कुरान की तिलावत करेंगे अल्लाह की इबादत करेंगे अल्लाह का जिक्र करेंगे अल्लाह का शुक्र अदा करेंगे झूठ नहीं बोलेंगे किसी की चुगली नहीं करेंगे अपने बदन की किसी हिस्से से कोई भी गुनाह नहीं करेंगे जब आप यह सब चीज करेंगे तो अल्लाह ने चाहा अल्लाह आपका रोजा ज़रूर क़बूल फरमाएगा कोशिश करें ख़ूब ख़ूब अल्लाह की इबादत करें कोई भी गुनाह का काम ना करें

इफ्तार करने की दुआ हिंदी इन हिंदी

अल्लाहुम्मा-इन्नी-ल- कसुम तू-व-बिका-आमनतु-वालैका-तवक्कलतू-व-अला-रिज़किका-अफतरतू-फतक़ब्ब्ल-मिन्नी

मुसलमान पूरे दिन का रोजा रखता है अब जब उसके सामने अल्लाह की नेमत पेश होती है तो उसे खाने से पहले दुआ पढ़ी जाती है जिसमें अल्लाह का जिक्र अल्लाह का शुक्र हुआ करता है और इफ्तार के वक्त दुआ बहुत जल्द अल्लाह कबूल फरमा लेता है लिए हम आपको बताते हैं इफ्तार की दुआ

Iftar dua in English

Allahumma inni la Kasam tu wabika amantu walaika tawakkaltu va ala Rizqiqa Aftartoo fataqabbal minni

इफ्तार की दुआ का तर्जुमा इन हिंदी

अल्लाह मैंने रमजान का रोजा रखा तुझ पर ईमान लाया तुझ पर भरोसा किया और तूने मुझे रिज़क अता किया इफ्तार करने के लिए तू मेरी तरफ से कबूल फरमा

Iftar dua in Arabic

اللهم اني لك صمت بك من تو عليك توكلت على رزقك افطرت فتقبل مني


यहाँ और पढ़े-

इस इस्लामी पोस्ट को ज़रूर शेयर करें

प्यारे इस्लामी भाइयों और बहनों, कृपया इस पोस्ट को जरूर शेयर करें, ताकि लोगों में दीन की जागरूकता बढ़े।
हो सकता है आपके एक शेयर से कोई मुस्लिम भाई या बहन कुछ दीन का इल्म सीख जाए — और यही आपके लिए सदक़ा-ए-जरिया बन जाए।

अगर आप प्यारे नबी ﷺ से सच्ची मोहब्बत करते हैं, तो इस पोस्ट को शेयर ज़रूर करें,
ताकि हमारे मुस्लिम भाई-बहन इस्लाम सीखें और अमल करें।