Bismillahir Rahmanir Raheem Padhne Ki Barkat jaane | बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम पढने के 20 फायदे

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम क्या है? यह एक ऐसी चीज है जो मजहब इस्लाम में मुसलमान हर काम शुरू करने से पहले करता है। इसकी फजीलत के बारे में अल्लाह तआला ने अलग-अलग बातें बताई हैं।
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम करने वाला शख्स हमेशा उस चीज में बरकत हासिल करता है।
अल्लाह तबारक व तआला ने इरशाद फरमाया: "मुझे अपनी इज्जत व जलाल की कसम, जो शख्स मेरा नाम लेकर काम को शुरू करेगा यानी 'बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम' पढ़ेगा, तो मैं उसमें बरकत नाज़िल करूंगा।"
प्यारे दोस्तों! हमें और आपको चाहिए कि हम अल्लाह के नाम से हर काम को शुरू करें। इसमें हमारी भलाई है और अल्लाह तबारक व तआला इस चीज में बरकत नाज़िल करता है और बहुत सवाब इनायत करता है।
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम की फजीलत:
बर्तन को ढकना है तो 'बिस्मिल्लाह' कहो,
घर से बाहर निकलना है तो 'बिस्मिल्लाह' पढ़ो,
कोई काम शुरू करना है तो 'बिस्मिल्लाह' कहो,
गाड़ी स्टार्ट करना है, खाना खाना है, नई नौकरी की शुरुआत करनी है, कारोबार में तरक्की चाहिए — हर बार 'बिस्मिल्लाह' कहो।
शुरू अल्लाह के नाम से जो निहायत ही मेहरबान और रहम वाला है।
मतलब कि आप अल्लाह को उसकी रहमत से पुकार रहे हैं, उसके रहमत के तलबगार हैं।
आप अल्लाह से मदद मांग रहे हैं। अल्लाह फरमाता है: "जो बंदा मुझे अपने रहमों करम के नाम से पुकारता है, मैं उसकी तमाम जायज मुराद को पूरी कर देता हूं।"
हमें और आपको चाहिए कि हम 'बिस्मिल्लाह' को हल्के में न लें बल्कि अपनी जिंदगी में शामिल करें।
प्यारे इस्लामी भाइयों और बहनों, कृपया इस पोस्ट को जरूर शेयर करें, ताकि लोगों में दीन की जागरूकता बढ़े।
हो सकता है आपके एक शेयर से कोई मुस्लिम भाई या बहन कुछ दीन का इल्म सीख जाए — और यही आपके लिए सदक़ा-ए-जरिया बन जाए।
अगर आप प्यारे नबी ﷺ से सच्ची मोहब्बत करते हैं, तो इस पोस्ट को शेयर ज़रूर करें,
ताकि हमारे मुस्लिम भाई-बहन इस्लाम सीखें और अमल करें।