वजू करने से पहले और बाद की दुआ | Wazu Ki Dua
इस्लाम धर्म में हर काम के लिए खास दुआ बताई गई है। इस लेख में हम जानेंगे वजू करने से पहले और वजू करने के बाद की दुआ। यहाँ वजू की दुआ हिंदी और उर्दू में पेश की जा रही है।
वजू क्या है?
वजू (धोना) इस्लाम के अंदर कोई भी नेक काम शुरू करने से पहले वजू किया जाता है खास करके जब कुरान पढ़ा जाए नमाज पढ़ी जाए या कोई दिनी किताब पढ़ी जाए तो उसे करना वाजिब फर्ज होता है अल्लाह ताला ने वजू के बारे में कुछ खास इनाम बताया है वज़ू करने से इंसान के गुनाह मिटा दिए जाते हैं जैसा कि फरमाने खुदा है
يا ايها الذين امنوا اذا قمتم الى الصلاه فاغسلوا وجوهكم وايديكم الى المرافق وامسحوا برؤوسكم
وارجلكم الى الكعبين وين كنتم جنب فاطهروا وان كنتم مرضى او على سفر او جاء احد منكم من الغائط
او لامستم النساء فلم تجدوا ما انفتيمموا سعيدا طيبا فامسه بوجوهكم ايديكم منه
तर्जुमा: ईमान वालों जब तुम नमाज के लिए उठो तो अपने मुंह को अपने हाथों को कोहनी तक धो लो अपने सरों को मसह करो और पैरों को टेखनो तक धो लो
और अगर तुम नापाकी की हालत में हो तो गुसल कर लो (नहा लो) हां अगर तुम बीमार हो या सफर की हालत में हो कर आया हो या तुम औरतों से मिले हो और तुम्हें पानी ना मिले तो पाक मिट्टी से तयम्मुम कर लो उसे अपने चेहरे पर और हाथ पैर पे मल लो अल्लाह ताला तुम पर किसी तरह की मुसीबत नहीं डालना चाहता बल्कि उसका इरादा तुम्हें पाक करने का है और तुम्हें अपनी भरपूर नियमत देने का है ताकि तुम उसका शुक्र अदा करते रहो (क़ुरआन)
वजू की दुआ अरबी में
- بسم الله العظيم والحمد لله على دين الاسلام
वजू की दुआ हिंदी में
- बिस्मिल्लाहि ल अजीम वल्हम्दुलिल्लाह अला दीनिल इस्लाम
तर्जुमा: शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा अजीम है सारी तारीफ उसके लिए जिसने हमें इतना बड़ा मजहब दीन ए इस्लाम दिया
तर्जुमा: ए अल्लाह तुझसे ही इलतजा करते हैं तुझसे ही माफी तलब करते हैं और हमें पाक कर दे
वजू के बाद की दुआ
- للهم اجعلني من التوابين واجعلني من المتطهرين
वज़ू के बाद की दुआ हिंदी में
- अल्लाहुम्मा अज अलनी मिनत्ताव्वाबिना वजअलनी मिनल मुततह्हिरीन
Wazu Ki Dua In English:
- Bismillahi Al-Azeem Walhamdulillah Ala Deenil Islam.
English Translation:
- In the name of Allah, the Most Great, and all praise is for Allah for the religion of Islam.
Wazu Baad Ki Dua In English:
- Allahumma aj‘alni minat-tawwabeena waj‘alni minal mutatahhireen.
English Translation:
- O Allah, make me among those who repent often and make me among those who purify themselves.
हमें उम्मीद है कि आप हमारी बात को समझ गए होंगे आप लोग हमेशा वजू से रहा करें ताकि आप पाक रहे अल्लाह की बरकत इन अल्लाह के नियमत आप पर खूब बरसे और आप अल्लाह का शुक्र अदा करते रहे (अस्सलाम वालेकुम)
Read This- और यहाँ पढ़ें