छोटी दुरूद शरीफ हिंदी में | Sabse Choti Durood Sharif

durood sharif in hindi

दुरूद  शरीफ हिंदी में | Durood Sharif in Hindi | दुरूद शरीफ की फज़ीलत | Durood Sharif Ki Fazilat in Hindi

इस्लाम में दुरूद शरीफ पढ़ना बेहद अफ़ज़ल माना जाता है। अगर कोई शख्स एक बार दुरूद शरीफ पढ़ता है, तो अल्लाह पाक उस पर 10 रहमतें भेजता है और उसके 10 गुनाहों को माफ कर देता है।

दुरूद शरीफ क्या है: 

दरूद शरीफ के बारे में हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम ने फरमाया है कि जो मुझ पर एक मर्तबा दुरूद शरीफ भेजता है अल्लाह ताला उसके ऊपर 10 मर्तबा दुरूद शरीफ भेजता है और जो मुझ पर 10 मर्तबा दुरु शरीफ भेजता है अल्लाह ताला उसके ऊपर 100 मर्तबा दुरूद शरीफ भेजता है और जो मुझ पर सो मर्तबा दुरूद शरीफ भेजता है अल्लाह ताला उसके लिए जन्नत में एक दर्जा बलंद फरमा देता है

अल्लाहुम्मा सल्ली अला मुहम्मद, व अला आली मोहम्मद

 दूसरी छोटी दुरूद शरीफ:

  • सलल्ल लाहू अलन नबीय्यिल उममिय्यी

 तीसरी छोटी दुरूद शरीफ हिंदी:

  • सल्लल लाहू अलन नबीय्यी मोहम्मद

DAROOD SHARIF IN ENGLISH

  • Chhoti Darood 1: Allahumma salli ala Muhammad , wa aala aali mohammad
  • Chhoti Darood 2 :Sallal lahoo alan nabiyyil ummiyyi
  • Chhoti Darood 3: Sallal lahoo alan nabiyyi mohammad

दुरूद शरीफ अरबी में

  • (الف) اللّہم صلّ علی محمد وعلی آل محمد وصلی اللہ علی النبي الأميّ وصلی اللہ علی النبيّ محمد۔

दुरूद शरीफ की फजीलत:

  • दुरूद शरीफ एक ऐसी इबादत है जो अल्लाह रब्बुल इज्जत को बहुत ही ज्यादा पसंद है
  • अल्लाह पर वैसे तो कोई इबादत नहीं मगर दुरु शरीफ एक ऐसा जिक्र है जिसे अल्लाह खुद अपने महबूब पर भेजता है
  • और तमाम फरिश्तों को हुक्म देता है फरिश्ते भी भेजते हैं और तमाम मोमिनो को भेजने का भी हुकुम देता है जैसा कि कुरान में आया है 
بسم الله الرحمن الرحيم
  • ان الله وملائكته يصلون على النبي يا ايها الذين امنوا صلوا عليه وسلموا تسليما 

बेशक अल्लाह और तमाम फरिश्ते दुरूद भेजते हैं नबी पर ईमान वालों तुम भी दुरूद भेजो और खूब भेजो

इस बात से आप लोगों को पता चल चुका होगा कि दुरूद ए पाक की कितनी अहमियत है इसलिए हमें चाहिए कि अपने नबी पर खूब दुरूद भेज कर बरकत हासिल करें


Read This- और यहाँ पढ़ें

इस इस्लामी पोस्ट को ज़रूर शेयर करें

प्यारे इस्लामी भाइयों और बहनों, कृपया इस पोस्ट को जरूर शेयर करें, ताकि लोगों में दीन की जागरूकता बढ़े।
हो सकता है आपके एक शेयर से कोई मुस्लिम भाई या बहन कुछ दीन का इल्म सीख जाए — और यही आपके लिए सदक़ा-ए-जरिया बन जाए।

अगर आप प्यारे नबी ﷺ से सच्ची मोहब्बत करते हैं, तो इस पोस्ट को शेयर ज़रूर करें,
ताकि हमारे मुस्लिम भाई-बहन इस्लाम सीखें और अमल करें।