छोटी दुरूद शरीफ हिंदी में | Sabse Choti Durood Sharif

इस्लाम में दुरूद शरीफ पढ़ना बेहद अफ़ज़ल माना जाता है। अगर कोई शख्स एक बार दुरूद शरीफ पढ़ता है, तो अल्लाह पाक उस पर 10 रहमतें भेजता है और उसके 10 गुनाहों को माफ कर देता है।
दरूद शरीफ के बारे में हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम ने फरमाया है कि जो मुझ पर एक मर्तबा दुरूद शरीफ भेजता है अल्लाह ताला उसके ऊपर 10 मर्तबा दुरूद शरीफ भेजता है और जो मुझ पर 10 मर्तबा दुरु शरीफ भेजता है अल्लाह ताला उसके ऊपर 100 मर्तबा दुरूद शरीफ भेजता है और जो मुझ पर सो मर्तबा दुरूद शरीफ भेजता है अल्लाह ताला उसके लिए जन्नत में एक दर्जा बलंद फरमा देता है
अल्लाहुम्मा सल्ली अला मुहम्मद, व अला आली मोहम्मद
बेशक अल्लाह और तमाम फरिश्ते दुरूद भेजते हैं नबी पर ईमान वालों तुम भी दुरूद भेजो और खूब भेजो
इस बात से आप लोगों को पता चल चुका होगा कि दुरूद ए पाक की कितनी अहमियत है इसलिए हमें चाहिए कि अपने नबी पर खूब दुरूद भेज कर बरकत हासिल करें
प्यारे इस्लामी भाइयों और बहनों, कृपया इस पोस्ट को जरूर शेयर करें, ताकि लोगों में दीन की जागरूकता बढ़े।
हो सकता है आपके एक शेयर से कोई मुस्लिम भाई या बहन कुछ दीन का इल्म सीख जाए — और यही आपके लिए सदक़ा-ए-जरिया बन जाए।
अगर आप प्यारे नबी ﷺ से सच्ची मोहब्बत करते हैं, तो इस पोस्ट को शेयर ज़रूर करें,
ताकि हमारे मुस्लिम भाई-बहन इस्लाम सीखें और अमल करें।